वज्रपात से बचाव के लिए आपदा विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है। जिसमे बताया है कि घर के खिड़कियां, दरवाजे बंद रखें। दरवाजे और मेटल की चीजों के पास खड़े ना हों। अगर किसी पानी वाली जगह हैं तो तुरंत बाहर निकलने की कोशिश करें। पानी में छोटी नाव, स्विमिंग पूल, झील, नदी या जल के किसी भी अन्य स्रोत में नाव आदि पर सवार हैं तो तुरंत वहां से निकल जाएं। बच्चों को बिजली के किसी भी उपकरण से दूर रखें। मोबाइल चार्ज या किसी अन्य उपकरण को प्लग करने के साथ उसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ज्यादा देर तक बिजली कड़कती है तो स्थानीय राहत और बचाव एजेंसी से संपर्क साध सकते हैं। अगर बिजली चली भी जाए तो भी इलेक्ट्रिक उपकरणों या स्विच को बार-बार न छुएं। बिजली के खंभों और टॉवरों से दूरी बरतें। वाहनों से निकल कर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं
जारी किये गए अडवाइजरी में बताया गया है कि यदि किसी खुले स्थान में हैं तो तत्काल किसी पक्के मकान की शरण ले लें।