मुंबई। मुंबई के लिए क्लब क्रिकेट खेलनेवाले युवा खिलाड़ी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्रिकेटर का नाम करण तिवारी बताया गया है। करण के दोस्त की मानें तो वह दुबई में होनेवाले आईपीएल में नहीं चुने जाने से निराश था। बतां दें कि करण तिवारी का एक्शन और कद काठी साउथ अफ्रीकाई दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन से मिलती थी, इसलिए उसे जूनियर डेल स्टेन कहा जाता था।
27 वर्षीय करण तिवारी ने पंखे से लटककर फांसी लगाई। पुलिस के मुताबिक, रात को साढ़े दस बजे गोकुलधाम कोनु कंपाउंड में करण तिवारी ने सुसाइड किया है। पुलिस ने दर्ज कर ली है। कुरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा है, “हमने ADR दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।”
आईपीएल बना मौत का कारण
कुरार पुलिस के सूत्रों के अनुसार, 19 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले IPL में नहीं चुने जाने के बाद करण उदास था। बताया जा रहा है कि, ‘करण ने उदयपुर में अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। उसके दोस्त ने करण की बहन को सूचित किया जो उसी शहर में रहती है। उसकी बहन ने उसकी मां को बताया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करण को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया था।’
आईपीएल के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व जरुरी
दोस्त ने पुलिस को बताया, ‘वह राज्य टीम में चुने जाने की उम्मीद कर रहा था। वह लगातार इसके लिए कोशिश कर रहा था। बता दें कि आईपीएल में केवल वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने किसी भी आयु वर्ग में राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। करन इस नियम पर खरा नहीं उतरते थे।