फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ फिल्म पर वायुसेना ने जताई आपत्ति, जानिए क्यों

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली। सुशांत सिंह के आत्महत्या मामले में लोगों के गुस्से का सामना कर रहे फिल्म निर्माता करण जौहर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। बुधवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ फिल्म पर वायुसेना ने आपत्ति जताई है. फिल्म के कुछ सीन, डायलॉग और प्रोमो में भारतीय वायुसेना की छवी वो धूमिल किया गया है जिसे लेकर आपत्ति जताई गई है।

भारतीय वायुसेना ने धर्मा प्रोडक्शन को पत्र  लिखकर इस बारे आपत्ति जताई है और कहा है कि ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के बारे में गलत तरीके से दिखाया गया है।

बता दें कि स्कॉवड्रन लीडर गुंजन सक्सेना कारगिल युद्ध के वक्त फ्लाईट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थीं और सात साल अपनी सेवाएं देने के बाद स्कॉवड्रन लीडर के पद से उन्होंने रिटायरमेंट ले ली थी. फिल्म में दिखाया गया है कि उन्हें पुरुष-प्रधान वायुसेना में अपना मुकाम हासिल करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। फिल्म बुधवार को ही ओटीटी पर रिलीज किया गया है। जिसकी रिव्यू काफी बेहतर बताए गए हैं।

Share This Article