एससी प्राथमिक विद्यालय मोकरी में चालीस बेंच डेस्क आपूर्ति करने का जिला योजना पदाधिकारी ने दिया आदेश।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड अंतगर्त अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय मोकरी में चालीस जोडी बेंच डेस्क आपूर्ति करने के लिए जिला योजना पदाधिकारी कैमूर द्वारा आदेश दिया गया है। वृंदावन ग्रीन कन्स्ट्रक्शन पटना के द्वारा चालीस बेंच डेस्क उक्त विद्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबंध में जानकारी आदेश में बताया गया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत भभुआ के पत्रांक द्वारा कैमूर जिला के भभुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भभुआ प्रखंड में इस कार्यालय के आदेश के बाद उन्न्ीस विद्यालयों में बेंच डेस्क की आपूर्तित के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी थी। एक बार फिर सविस मोहनिया के पत्रांक के आलोक में प्राशासनिक स्वीकृत्यादेश क्रमांक तीन पर वर्णित विद्यालय यथा बालिका विद्यालय प्राथमिक विद्यालय मोकरी के स्थान पर यथा भभुआ प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय मोकरी में चालीस जोडी बेंच डेस्क आपूर्ति हेतू आदेश निर्गत किया जाता है।

बता दें कि अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय मोकरी के प्रधानध्यापक रामअवतार राम ने जिला योजना पदाधिकारी कैमूर को पत्र लिखकर बेंच डेस्क उपलब्ध कराने की बात लिखी है जिसमें बताया है िक अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय में बेंच डेस्क की जरूरत है इसे सुरक्षित रखने हेतू मेरे पास पर्याप्त मात्रा में चार रूम है।

Share This Article