स्वच्छता हमारी जिंदगी का मूल मंत्र है स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे- कुमार गौरव।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के कुढ़नी थाने में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे थाने परिसर की साफ सफाई किया। यह साफ सफाई पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने खुद किया। कुढनी थाना अध्यक्ष कुमार गौरव के साथ-साथ सभी थाना स्टाफ सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मिलकर थाना में साफ सफाई किये। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के जिंदगी का मूल मंत्र है स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुढ़नी थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मिलकर थाना में साफ-सफाई किये है। यह साफ-सफाई हर संडे को थाने में किया जाता है। साफ सफाई होने से स्वच्छता बरकरार रहती है।

यही नहीं थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर थाना परिसर मे साफ-सफाई रहने से आसपास के गांव, मोहल्ले, टोले यहां तक की चौक, चौराहे पर आने जाने वाले लोगों को इस थाना से उन सभी को सीख मिलेगी और लोग स्वच्छ वातावरण में रहना सीख जाएंगे तो बीमारी कोसों दूर भागी रहेगी। हालांकि थाना अध्यक्ष ने आसपास के लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने घर, द्वार मकान को साफ रखें अपने शरीर को साफ रखें ताकि हम सभी स्वस्थ रहें। होने वाली बीमारी कोसों दूर भागी रहे।

Share This Article