रायपुर/रायगढ़। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने पुनः भारत माता का सिर गर्व से ऊंचा किया है। नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी के रायगढ़ प्लांट में तैयार हेड हार्डेंड रेल पटरी, जो हाई स्पीड ट्रेनों के लिए होती है, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित हुई है। कोलकाता की जोको-एसप्लैनेड मेट्रो में ये स्वदेशी पटरियां बिछाई जाएंगी। इसकी पहली खेप रायगढ़ प्लांट से वहां पहुंच चुकी है।
जेएसपीएल छत्तीसगढ़ के सीओओ डीके सरावगी ने बताया कि भारत में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एकमात्र कंपनी है, जिसके छत्तीसगढ़ स्थित रायगढ़ प्लांट में हेड हार्डेंड रेल पटरी का उत्पादन होता है। अभी तक जितनी भी मेट्रो लाइनें तैयार हुई हैं, उनमें जापान और यूरोप से लाई गईं हेड हार्डेंड रेल पटरी का इस्तेमाल हुआ है। जो आम रेल पटरियों की तुलना में ज्यादा मजबूत होती हैं। उन्होंने बताया कि इन पटरियों पर 250 किमी की रफ्तार से ट्रेने गुजर सकेंगी। बता दें कि जोको-एस्प्लैनेड मेट्रो में जेएसपीएल द्वारा निर्मित1080 ग्रेड हेड हार्डेंड रेल पटरियां बिछाई जा रही हैं।