मद्य निषेध कार्यालय एवं जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का DM ने किया औचक निरीक्षण, कई दिशा निर्देश जारी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के मोकर गांव स्थित मद्य निषेध कार्यालय एवं जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पाया कि बिहार स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड के तहत लम्बे समय से प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

 

जिसको लेकर डीएम ने डीआरसीसी के प्रबंधक को वित्त विभाग से यथा शीघ्र भुगतान के संबंध में अनुरोध करने का निर्देश देते हुए कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लंबित सभी आवेदनों के शीघ्र निष्पादन की बात कही। वहीं प्रबधंक द्वारा बताया गया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के भवन से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण समस्या हो रही है।

 

जिस पर डीएम ने तत्काल भवन प्रमंडल सासाराम के कार्यपालक अभियंता को स्वयं स्थल निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मोकर में हाल हीं में बनकर तैयार हुए मद्य निषेध कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि वाहन के नीलामी क्रेता की अपेक्षित राशि के संबंध में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं विधि शाखा से प्राप्त आंकड़ों के राशि वापसी हेतु नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें।

 

निरीक्षण के दौरान मद्य निषेध के सहायक आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को पाँच-पाँच उत्पाद गृह रक्षक उपलब्ध कराया गया है, परन्तु अपेक्षित कार्रवाई की संख्या कम है। जिसको लेकर डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी से कार्रवाई प्रतिवेदन प्राप्त कर आगामी 4 अगस्त को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें तथा अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में संबद्ध उत्पाद गृह रक्षक को अन्यत्र प्रतिनियुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्त्तमान में 03 उत्पाद निरीक्षक, 04 अपर निरीक्षक एवं 11 सहायक अवर निरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित है।

 

जिन्हें अनुमण्डलवार एवं थानावार प्रतिनियुक्त किया गया है। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पूरे भवन का बारीकी से निरीक्षण करते हुए विभिन्न कार्यालय, हाजत, मालखाना आदि कक्ष के सामने नाम अंकित करने का निर्देश दिया तथा कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मी अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यालय में अपनी ससमय उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

Share This Article