इंटरनेशनल रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के संचालक सह प्रधानाध्यापक द्वारा अपने ही एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है।

Patna Desk

जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर स्थित निर्मला इंटरनेशनल रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के संचालक सह प्रधानाध्यापक द्वारा अपने ही एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया । जिसके बाद पीड़ित छात्र के पिता द्वारा जमालपुर थाना में आवेदन देकर विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है जिस पर कार्रवाई करते हुए रेजिडेंशियल स्कूल के संचालक सह प्रधानाध्यापक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया । और बच्चे के साथ मारपीट की सारी घटना विधालय के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया ।

जानकारी के अनुसार मुंगेर मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर लोग नगरी जमालपुर के फरीदपुर में निर्मला इंटरनेशनल रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के द्वारा विभिन्न नवोदय नेतरहाट और या अन्य विद्यालयों में प्रवेश के लिय बच्चो को आवासीय सुविधा देते हुए तैयारी करवाया जाता है। इसी विधालय में खगड़िया जिला के बेलदौर थाना निवासी रमेश कुमार गुप्ता और ज्योति देवी का 12 वर्षीय पुत्र मैथ्यू रंजन भी रह तैयारी कर रहा था । पर 16 तारिक की रात विधालय के संचालक राम नाथ मंडल उसकी पत्नी निर्मला देवी के द्वारा बुरी तरह पिटाई की गई और ये सारा वाक्या विधालय में लगे सीसीटीवी में भी कैचर हो गया । मारपीट इतने बुरे थे से की गई जिससे उसकी तबियत खराब हो गई। जब किसी तरह इस बात की सूचना उसके परिजन को पता चला तो परिजन आज विधालय पहुंचे अपने मैथ्यू रंजन से मिलना चाहा तो उसे विधालय प्रबंधन के द्वारा नही मिलने दिया गया । जिसके बाद पर जब परिजनों से कड़ा रुख इख्तियार किया गया तो छात्र से मिलने दिया गया । और छात्र से जब परिजनों ने काफी पूछताछ की तो छात्र ने सारी कहानी अपने परिजनों को बता डाला । जिसके बाद परिजनों के द्वारा बच्चे के साथ जमालपुर थाना पहुंचे विधालय संचालक के के खिलाफ लिखित आवेदन दिया । थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए परिजनों के साथ वापस विधालय पहुंच पूछ टाछ करते हुए कमरे में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो 16 की रात्रि लगभग 10:07 बजे विधालय के संचालक के द्वारा सो रहे मैथ्यू के साथ बुरी तरह मार पीट करते पाया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है की किस तरह बच्चे को बेरहमी तरीके से बच्चे के साथ मार पिता किया जा रहा बच्चे को पैड के तले रौंदा जा रहा था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा तत्काल विधालय संचालक राम नाथ मंडल उसकी पत्नी निर्मला देवी को हिरासत में ले लिया गया । वहीं छात्र और उसके परिजनों ने बताया की मैथ्यू रंजन के द्वारा गलती से दूसरे छात्र के चहरे के ऊपर डिटोल गिर गया जिसके बाद पहले तो निर्मला देवी ने मैथ्यू को बुरी तरीके से मारा उसके बाद जब वो अन्य छात्रों के साथ सो रहा था तो विधालय संचालक राम नाथ मंडल के द्वारा पिटा गया । वहीं जांच में पहुंच जमालपुर थाना के एसआई ज्योति कुमारी ने बताया की विधालय के सीसीटीवी में साफ दिख रहा है की संचालक के द्वारा छात्र के साथ बड़ी बेरहमी तरीके से मार पीट किया गया। दोनो को हिरासत में ले आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Share This Article