बिहटा से कुल गांव पहुंची एनडीआरएफ की टीम,रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम,5 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू।

Patna Desk

 

नालंदा थाना क्षेत्र इलाके के कुल गांव में खेलने के दौरान छोटकी अहरी में खेलने के दौरान 3 साल का शिवम कुमार 40 फीट बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था। इसको बचाने के लिए लगातार 5 घंटे से रेस्क्यू की जा रही है। आपको बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले ही पटना बिहटा से चलकर इसके की टीम घटनासल रेस्क्यू गांव पहुंची है। जहां रेस्क्यू टीम इंडिया के द्वारा बचाव का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। एनडीआरएफ के सहायक समदेस्ठा जय प्रकाश प्रसाद ने बताया कि रेस्क्यू करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारा अथक प्रयास होगा जल्दी शिवम कुमार की सकुशल बरामदगी करले। उन्होंने बताया कि बच्चा अभी बिल्कुल ठीक है और उसके रोने की आवाज भी आ रही है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।बच्चा बोरवेल के अंदर अभी अच्छी तरह से मूवमेंट कर रहा है। बच्चे तक फिलहाल ऑक्सीजन सप्लाई काफी तेजी से किया जा रहा है। बच्चे से बातचीत भी हो रही है। पूरी नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बच्चे की सलामती के लिए भगवान से दुआ की और प्रशासन को हो तेजी से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।

Share This Article