जन अधिकार पार्टी(लो०)मुजफ्फरपुर के द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को रद्द करने के खिलाफ रेल रोको कार्यक्रम के अंतर्गत रामदयालु रेलवे स्टेशन पर जाप के सैकड़ों समर्थकों ने रेल के पटरी को घेर कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूरे बिहार में एकमात्र पार्टी जन अधिकार पार्टी है जो लगातार डोमिसाइल नीति का विरोध सड़कों पर उतर के करने का कार्य की है और इसके माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रही है और दबाव बनाने का प्रयास कर रही है यदि इस नियमावली में संशोधन नहीं हुआ तो इस आंदोलन को गांव-गांव तक पार्टी ले जाने का कार्य करेगी. कहा की नवगठित राज्य सरकार ने और उपमुख्यमंत्री ने कहा था की 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे परंतु सरकार बनते ही बिहार और बिहारियों की चिंता को छोड़कर बाहरी लोगों को आयातित करने का कार्य कर रही है तो मैं राज्य सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां के नौजवान शराब तस्करी करेंगे या गांजा और स्मैक की तस्करी करेंगे या अपराधिक घटनाओं को अंजाम देंगे बिहार के साथ इस प्रकार का सौतेला व्यवहार किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.