आशा कार्यकर्ताओं ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर जड़ा ताला ।

Patna Desk

 

 

भागलपुर जगदीशपुर आशा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैंसीलेटर द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान जगदीशपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला लगा कर स्वास्थ्य सेवा को पूरी तरह बाधित कर दिया। सबसे पहले सुबह 9 बजे अस्पताल खुलते ही ओपीडी सेवा को बंद करा दिया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर बैनर पोस्टर लगा कर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया गया और आशा कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों को लेकर नारेबाजी आरंभ कर दिया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी बृजभूषण मंडल ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य सेवा को बाधित कर दिया हैं। बहुत रिक्वेस्ट करने पर इमरजेंसी के मरीज को गेट से अंदर आने दिया जा रहा है। बाकी ओपीडी सहित सभी सेवा ठप कर दिया गया है। जहां तक की वैक्सीन वितरण के लिए जो गाड़ी जाना था उसे भी आशा कार्यकर्ताओं ने अपने नियंत्रण में ले लिया और उसे नहीं जाने दिया गया। इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के दौरान कहा कि “एक हजार में दम नहीं 10, हजार से कम नहीं” आशा कार्यकर्ताओं का सोषन बंद करो आदि के नारे लगाते रहे।

Share This Article