मोहर्रम में जल उठा नवगछिया, स्थिति तनावपूर्ण, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील।

Patna Desk

 

भागलपुर के नवगछिया में मुहर्रम त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाली थी जो नवगछिया शहर में घूम रहा था तभी यह जुलूस नवगछिया के मक्कातकिया बाजार पहुंची और वहां जुलूस में एक जोरदार धमाका हुआ जिससे एक लड़की जो नवगछिया मक्का तकिया की रहने वाली शंकर चौधरी की पुत्री राधा कुमारी है वह घायल हो गई उसके दाहिने आंख में गंभीर चोट आई है जिससे उसे आनन-फानन में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया वहीं दूसरी ओर आक्रोशित दूसरे समुदाय के लोगों ने इस धमाके का विरोध करते हुए कहा कि ताजिया में गोली बम छोड़ा जा रहा है यह कहीं से सही नहीं है जबकि प्रशासन भी मुस्तैद है फिर भी एक लड़की घायल हो गई इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए वही आक्रोशित लोगों ने नवगछिया के मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी कर घंटों बवाल काटा जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि पुलिस शांति कायम करने में लगी हुई है वही अन्य पुलिस बल भी माहौल शांत कराने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं , मक्कातकिया के रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के घर में बिजली नहीं थी तो हम लोग अपने घर के बाहर बैठे हुए थे तभी ताजिया जुलूस जा रहा था और उसी से किसी ने एक बम फेंका जिससे एक लड़की बुरी तरह घायल हो गई है जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

यह मामला इस कदर तूल पकड़ता जा रहा है कि जब हंगामा कर रहे एक समुदाय के युवक को पकड़ कर अपनी गाड़ी में बैठाया तो लोगों ने पुलिस का घेराव कर युवक को अपने साथ भगा ले गई वही मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद हैं स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।वही नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया वही लोगों का कहना है नवगछिया एसपी जब तक हम लोगों की बातें नहीं मानेंगे तब तक हम लोग नहीं मानने वाले। वही मोहर्रम में ताजिया के दौरान हुए विवाद को लेकर घायल लड़की राधा ने बताया कि मैं ताजिया देख रही थी उसी दौरान ताजिया में जा रहे बच्चे लोग अचानक पटाखा फोड़ने लगे और वह आकर मेरे आंखों में लगा जिससे मैं घायल हो गई।

Share This Article