भगवान इंद्र को प्रसन्न करने को लेकर लगभग दो हज़ार किसानो ने किया ये काम

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- नालंदा जिले के किसान इन दिनों सुखाड़ का दंश झेल रहे है। किसानों ने सुखाड़ से निपटने को लेकर भगवान इंद्र को प्रसन्न करने को लेकर लगभग दो हज़ार किसान थरथरी प्रखंड के भतहर हाई स्कूल के पास के मैदान में इकट्ठा हुए। जहां हजारों किसानों ने वरुण मंत्र के जाप किया।

 

वरुण मंत्र के जाप से पूरा इलाका गूँज उठा। इस बार नालंदा जिले में कम बारिश के कारण खेत बंजर पड़ी है। बिजली की कटौती के कारण मोटर से भी खेती संभव नहीं हो रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ई० प्रणव प्रकाश ने सरकार से सहानुभूति एवं मदद की माँग की।

 

उन्होंने कहा कि आज बड़े शहरों में एयर कंडीशनर और लाइट बत्ती के लिये 20 घंटे से ऊपर बिजली दी जा रही है। वहीं किसानों को महज कुछ घंटे ही बिजली मिल पा रही है जो की नाकाफी है।

 

इस बार जिले में अल्प बारिश होने से किसान रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। ई० प्रणव प्रकाश ने किसान की समस्याओं के अविलंब समाधान की मांग की और किसानों के योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की माँग की।

 

Share This Article