कैमूर पहाड़ी पर हुई मूसलाधार बारिश के बाद महादेव खोह वाटरफॉल में आया उफान।

Patna Desk

 

 

खबर रोहतास जिला से है जहां नौहट्टा के महादेव खोह में स्थित जलप्रपात का विकराल रूप देखने को मिला।

कल रात कैमूर पहाड़ी पर हुए मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ से निकलने वाले विभिन्न झरना तथा जलप्रपात में उफान आ गया है।

यह तस्वीर महादेव खोह मंदिर परिसर की है जहां निकलने वाले झरना में इतना वाटर फ्लो आ गया कि मंदिर में श्रद्धालु भाग खड़े हुए आसपास के तमाम दुकानदारों को फिलहाल दुकान बंद रखने के लिए कहा गया है ।

बता दे की जब कैमूर पहाड़ी पर मूसलाधार बारिश होती है, तो महादेव खोह में इसी तरह उफान आता है इस मानसून में यह इस तरह का उफान दो बार आ चुका है पानी के तेज बहाव के कारण लोग आसपास जाने से भी डर रहे हैं जबकि इस वाटरफॉल में बहुत से श्रद्धालु स्नान भी करते हैं।

Share This Article