कैमूर जिले के दुर्गावती कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पूर्व संचालित डॉक्टर मीनाक्षी स्वराज के ऊपर गमन के मामले में दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गबन में जांच के लिए जिले से एक टीम का गठन किया गया था ।जिसमें गंभीरता पूर्वक जांच के बाद पाया गया कि पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संचालिका डॉ मीनाक्षी स्वराज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मद से 25 लाख 21 हजार ₹837 का गमन किया है वह सत्य है। जिसके बाद जांच कमेटी के द्वारा दुर्गावती के शिक्षा पदाधिकारी मालती नगीना को जांच समर्पित करते हुए दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। जांच संबंधी कागजात और आदेश मिलने के बाद शिक्षा पदाधिकारी मालती नगीना ने दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। अब देखना यह है कि प्राथमिकी के बाद कार्रवाई में कितनी तेजी और प्रगति होती है।