आदिवासी महापंचायत की बैठक कैमूर जिले के जिला शाखा इकाई में की गयी। बैठक में जिले के सभी प्रखंड व पंचायत के पदाधिकारी व लोगों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारत देश के राज्य मणिपुर में आदिवासियों के साथ जिस तरह की आमानवीय कृत किया जा रहा है। इस लोक तांत्रिक भारत जैसे देश में यह नहीं होना चाहिए। बडे दुर्भाग्य की बात है कि इस तरह का धृणित कार्य हुआ है। कैमूर जिला आदिवासी महापंचायत इकाई इसका घोर निंदा करता है। नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है आदिवासी महापंचायत शाखा जिला इकाई के द्वारा आह्रवान किया गया है कि किसी प्रकार का उत्सव नहीं मनाया जायेगा। एवं सुबह का प्रभातफेरी नहीं किया जायेगा। इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष सतयेंद्र प्रसाद गोंड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।