पुलिस की बर्बरता आई सामने, आधी रात हुआ लाठीचार्ज, बलपूर्वक अनसन स्थल से रोहित पांडेय को उठा ले गयी पुलिस।

Patna Desk

 

 

भागलपुर में मोहर्रम के दौरान धार्मिक स्थल पर पथराव करने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने आपाधापी में घटनास्थल पर लोगों को शांत कराया था और एफआईआर दर्ज किया था। पुलिस द्वारा धार्मिक स्थल पर पथराव करने वाले उपद्रवियों गिरफ्तार की मांग को लेकर तीन दिन से भाजपा के नेता रोहित पांडे आमरण अनशन पर बैठे थे। फिर भी पुलिस ने अभी तक उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं किया। सरकार के रवैए को देखते हुए भाजपा नेता रोहित पांडे ने कई कार्यकर्ताओं के साथ बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला और पुनः धरना स्थल कचहरी चौक पर बैठ गए। 11:00 बजे रात्रि के आसपास धरना स्थल पर पुलिस भारी संख्या में पहुंचकर उन्हें जबरन धरना स्थल से उठाकर अस्पताल ले गई। धरना स्थल से सभी समान को उठाकर ट्रैक्टर पर लोड किया गया। भाजपा नेता रोहित पांडे ने मीडिया को बताया है की पुलिस ने जबरन गलत मंशा से उन्हें उठाकर अस्पताल लाया है। पत्रकार पर भी पुलिस ने धक्का-मुक्की एवं लाठियां भांजी है। फिलहाल भागलपुर में धार्मिक स्थल पर पथराव मामले में स्थिति तनावपूर्ण दिख रही है।

Share This Article