बिहार में पटना जिला कोरोना से है सबसे अधिक संक्रमित, अब तक मिले 15381 मरीज

PR Desk
By PR Desk

पटनाः बिहार में गुरूवार को कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 94 हजार 459 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 484 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 3906 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 31 हजार 467 एक्टिव मरीज हैं।

इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 2439 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 62 हजार 507 है। स्वास्थय विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 66.17% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 484 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 1 लाख 4 हजार 467 सैम्पलों की जांच हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 15 हजार 381 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 91 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 11 हजार 616 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 3 हजार 674 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 3 हजार 855 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2895 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 40 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 920 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है जहां से 3848 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2716 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 19 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 1113 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article