बेटियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर में धरने पर बैठे पप्पू यादव।

Patna Desk

 

 

शनिवार को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के नेतृत्व में बेटियों के सम्मान में एवम न्याय दिलाने हेतु महाधरने का आयोजन मुजफ्फरपुर समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर किया गया. पार्टी सुप्रीमो ने महाधरणे को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो ने कहा मुजफ्फरपुर की धरती असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों, कवि, बुद्धिजीवियों एवम क्रांतिकारियों की रही है. परंतु आज जमीन माफियाओं, दारू माफियाओं एवम अपराधियों की राजधानी बन गई है।इससे मुक्ति की लड़ाई पार्टी लड़ेगी और यसी,खुशी को न्याय दिलाएगी इसके लिए जिलेवासियों को तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने जिला प्रशासन से और वरीय पुलिस अधीक्षक से न्याय नहीं दिलाने पर एक हप्ते में शहर बंद करने का भी आह्वान किया.

उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा, कहा की बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, इसके साथ ही नीतीश सरकार को आरे हाथों लेते हुए कहा की बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति धराशाही हो चुकी है. वही मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया मामले में भी खूब बोले पप्पू यादव.

Share This Article