खाद को लेकर उर्वरक के दुकानों की जांच करने का डीएम सावन कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी को दिया निर्देश।

Patna Desk

 

शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति एवं कृषि टास्क फोर्स से संबंधित बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक कुल लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 90 प्रतिशत धान का बिचड़ा रोपा जा चुका है। साथ ही बीज वितरण की कार्रवाई की जा रही है और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी द्वारा उर्वरक के दुकानों का जांच कराने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। किसान डीजल अनुदान योजना अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया

बैठक में जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा उर्वरक के नियंत्रित मूल्य पर बिक्री हेतु निरंतर सघन छापेमारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उर्वरक की कालाबाजारी/जमाखोरी की रोकथाम हेतु सभी उर्वरक निरीक्षक अपने क्षेत्र अंतर्गत अधिक मात्रा में उर्वरक बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों पर सतत निगरानी रखेंगे। साथ ही पीओएस मशीन में उपलब्ध उर्वरक का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता,सिंचाई प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि नहरों में पानी टेल इंड तक पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article