PM मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री के द्वारा 6 अगस्त को 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का ऑनलाइन शिलान्यास किया

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री के द्वारा 6 अगस्त को 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का ऑनलाइन शिलान्यास किया। गौरतलब है कि दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पूरे बिहार में 13 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण होना है। जिसमें बिहारशरीफ और राजगीर रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

 

नालंदा जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यक्रम के दौरान राजगीर और बिहार शरीफ में जदयू नेताओं ने इस कार्यक्रम से खुद को अलग रखा। हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर जेडीयू के सभी सांसद एवं विधायक को रेलवे विभाग के द्वारा निमंत्रण दिया गया था।

 

बिहारशरीफ में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक डॉ सुनील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों के जनहित और लोकहित में काम करते हैं।

 

अमृत भारत स्टेशन से जदयू का किनारा करने के सवाल पर भाजपा विधायक डॉक्टर सुनील ने कहा जिनको विकास के साथ चलना है वह इस कार्यक्रम में मौजूद है और जिनको विनाश के साथ चलना है वह घर मे बैठे है।

 

Share This Article