उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी भीड़. रात बारह बजे के बाद अरघा से जलाभिषेक किया. बोलबम से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर. सावन महीने के पांचवीं सोमवारी को हजारों कावरियों ने जलाभिषेक किया.
बाबा गरीबनाथ धाम में आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा. आपको बता दें की पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले कावरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. पूरा मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा. दरअसल मलमास महीने में इस बार दो श्रावण का महीना है इस बार 19 साल बाद सावन महीने में मलमास लगा है. इसलिए इस बार के मलमास में सभी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ की पूजा करने से लोगों के जीवन सुखमय हो जाता है.
गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया की इसबार लोगो का आस्था परवान पर है।सभी सोमबारी पर श्रद्धालुओ की अपार भीड़ उमड़ रही है।सेवा दल और जिला प्रशासन जगह जगह मुस्तैद हैं.