भोजपुर में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार।

Patna Desk

 

 

भोजपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला गांव से रविवार की देर रात की गई है। गिरफ्तार अपराधी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला गांव निवासी स्व.श्रीकांत राय के पुत्र विभुति भूषण उर्फ संतोष कुमार सिंह है। उसके पास से पुलिस ने दो देसी राइफल एवं 29 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर दी। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई है कि एक व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ गांव में घूम रहा है और संभावना है कि वह किसी घटना को अंजाम देने फिराक में है। सूचना प्राप्त होते ही जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह एवं जगदीशपुर थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह एवं शास्त्र पुलिस बल के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस वहां पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संगम टोला निवासी विभूति भूषण उर्फ संतोष कुमार सिंह के घर से दो देशी राइफल एवं 29 जिंदा कारतूस बरामद की गई। जिसमें एक अवैध है एवं दूसरा वैध बताया जा रहा है। लेकिन उनके द्वारा हथियार का कोई भी कागज पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया गया। पूछे जाने पर उनके द्वारा गोल-मटोल जवाब दिया गया। जिसको लेकर पुलिस उस हथियार को भी अभी अवैध मान रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब उससे पूछताछ की के इतनी भारी मात्रा में गोली किस चीज में इस्तेमाल करने के लिए रखा है पर उसके द्वारा पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस इनके आगे की क्या मनसा थी इसकी जांच कर रही है। जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा यह भी नहीं बताया गया है कि उसने ये हत्यार कहां से लाया है। उसकी सत्यापन की जा रही है। उसके मोबाइल को भी जप्त किया गया है और उसके द्वारा आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर इसमें कोई अन्य लोग या कोई गिरोह शामिल है और ये अवैध रूप से हथियार एवं गोली की बिक्री करते हैं। अनुसंधान में अगर इस प्रकार की कोई भी बात सामने आती है तो पुलिस द्वारा उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article