मुख्य सड़क पर एक से दो फिट तक पानी का जमावड़ा, परेशान है लोग।

Patna Desk

 

भले ही मोतिहारी के ग्रामीण क्षेत्रो का बिस्तर करके मोतिहारी शहर से सटे क्षेत्रो को समायोजित कर बिहार सरकार ने जबरदस्ती नगर निगम बना दिया और ग्रामीण क्षेत्रो की जनता पर अनावश्यक टैक्स लाद दिया लेकिन इनकी जमीनी हकीकत ये है कि यहां की जनता इस नगर निगम के धोखे में आ गयी है और अपने आप को ठगा महसूस कर रही है । शहर के सटे ग्रामीण क्षेत्रो की कौन कहे यहां के शहरी क्षेत्रों की हालत नारकीय है ।जब शहरी क्षेत्रों के लोगो को इस दो दिन की बरसात के कारण घरों व गलियों से निकलना मुश्किल है तो आप कल्पना कर सकते है कि यहां के ग्रामीण क्षेत्रो की क्या हालत होगी ।

तस्वीरें मोतिहारी के मोतिहारी अरेराज संग्रामपुर ,हरसिध्दि व पहाड़पुर की मुख्य सड़क की है यानी मैन रोड,,,ये वो सड़क है जहां से प्रतिदिन हजारों लोग चौबीसों घंटे सफर कतरे है ,लेकिन जरा इस सड़क की जमीनी हकीकत को आप देख लीजिए ,आप देख सकते है कि यहां की मुख्य सड़क पर एक से दो फिट तक पानी का जमावड़ा है ।लोगो को चलने के लिए इन गंदी व बदबूदार पानी से गुजरना मजबूरी है ।एक अदद नाले व पानी की निकासी नही होने के कारण इस सड़क पर लोगो का चलना दूभर है लेकिन नगर निगम कान में तेल डाल कर सोई है,किसी को इस सड़क की परवाह नही है हो भी क्यो ,अभी कोई चुनाव थोड़े ही है । ऐसे में यहां के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है और बिना किसी सुविधा के नगर निगम का सुविधा शुल्क देने को विवश है ।

Share This Article