रोहतास जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कृषि एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई तथा कई दिशा निर्देश जारी हुए। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला स्तरीय उर्वरक जांच टीम का गठन कर जिले के सभी खुदरा एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का नियमित रूप से औचक निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें। जिससे जिले के किसानों को उचित दर पर पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके। वहीं शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि डिहरी प्रखंड अर्न्तगत नव सृजित प्रा विद्यालय तेन्दुआ दुसाधी के भूमि संबंधित प्रस्ताव अंचल स्तर से भेजा जा चुका है तथा नोखा प्रखंड अन्तर्गत नवसृजित प्रा० विद्यालय कठवलिया टोला के भूमि सीमांकन हेतु नोखा के अंचल अधिकारी से भी अनुरोध किया गया है। जिसको लेकर डीएम ने विशेष कार्य पदाधिकारी को संबंधित भूमि का शीघ्र सीमांकन कराते हुये भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचल अधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में जिला योजना कार्यालय से उपलब्ध कराए गए उपस्करों की आवश्यकता नहीं है उन्हें जरूरतमंद विद्यालयों में अविलंब भेज दिया जाए। ताकि उसका उपयोग किया जा सके। साथ हीं आवश्यकतानुसार बेंच, डेस्क आदि की सूची बनाते हुये जिला योजना पदाधिकारी से विमर्श कर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, ओएसडी राहुल कुमार, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।