राजगीर मलमास मेला में थिएटर के बाहर मंचलो ने किया कुछ ऐसा की पुलिस ने खदेड़ कर भगाया ।

Patna Desk

 

18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक चलने वाले राजकीय राजगीर मलमास मेला में बीती रात पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है। दरअसल मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं मनोरंजन के लिए तीन थिएटर भी लगाए गए हैं। जिसके बाहर कुछ मनचले भीड़ में आने जाने वाले महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे। इस बात की सूचना जैसे ही मेले में बनाए गए नियंत्रण कक्ष को मिली। इसके बाद राजगीर एसडीओ अनीता सिन्हा, डीएसपी प्रदीप कुमार, मेला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार के द्वारा मनचलों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहाँ से खदेड़ दिया गया। वहीं आधा दर्जन मनचलों को हिरासत में भी लिया गया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से यह देखा जा रहा था कि थिएटर के बाहर मनचलों के द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था। लगातार यह शिकायत पुलिस को मिल रही थी। बीती रात छेड़खानी की बात सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और हुड़दंग कर रहे लोगों पर लाठियां चटका दी।मलमास मेले में अब तक 4.5 करोड़ से ऊपर श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंच चुके हैं। वहीं कुंड स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 करोड़ के पार है।

Share This Article