लॉकडाउन के बीच इंटर में एडमिशन के लिए खोला गया कॉलेज, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

PR Desk
By PR Desk

आरा: बिहार में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से 16 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। उसके बावजूद बिहार में कॉलेज खुल रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की आशंका है। बता दें कि जो कॉलेज खुल रहे हैं, वहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

ताजा मामला आरा का है, जहां लॉकडाउन के बीच इंटर में एडमिशन के लिए कॉलेजों को खोला जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई है। ऐसे में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स एडमिशन लेने के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं। एडमिशन काउंटर पर रोजाना बच्चों की भीड़ लग रही है। कई बच्चे बिना मास्क पहने ही कॉलेज पहुंच रहे हैं। यहां तक की कॉलेज के कई कर्मचारी भी बिना मास्क के ही काम कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों के साथ ही उनके भी संक्रमित होने की संभावना है।

इस मामले में जाप विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच इंटर का एडमिशन लिया जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है। लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं। कोरोना काल में एडमिशन काउंटर पर इतनी भीड़ है कि सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन में कॉलेज खोलने की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन फिर भी भेड़-बकरियों की तरह कॉलेज में बच्चों की भीड़ जमा हो रही है।

Share This Article