ट्रैफिक पुलिस की मनमानी आई सामने, दोपहर को पकड़ी गई गाड़ी रात भर रही सड़कों पर, वाहन चालक को भी बैठना पड़ा रात भर सड़कों के किनारे।

Patna Desk

 

 

भागलपुर,तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो एंट्री में प्रवेश करने पर दिल्ली नंबर की एक ट्रक को पकड़ा और उसका चालान काटे बिना चौक पर तैनात ट्राफिक के प्रभारी दिनेश भगत के द्वारा गाड़ी के चाबी व कागजात को जप्त कर सड़क पर ही छोड़ दिया गया। ट्रक में रखे सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्होंने किसे दी ट्रक चालक को भी नहीं पता। वही ट्रक चालक ने बताया दिल्ली से भागलपुर आने के दौरान जीरो माइल चौक पर मैंने जब पूछा तो वहां से मुझे इसी रास्तों से जाने के लिए कहां गया। जानकारी के अभाव में मैं नो एंट्री में घुसा। जिसकी फाइंन भी मैं देने के लिए तैयार था और उसके एवज में पैसे मंगवाने में मालिक से लेट हो गए। दोपहर को पकड़ी गई गाड़ी शाम के सात बजे तक चालान नहीं काटा गया और यूं ही सड़क गाड़ी को खड़ी कर यातायात पुलिस ड्यूटी समाप्त कर चले गए। जिसके कारण ट्रक ड्राइवर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और रात भर यूं ही सड़क किनारे बैठा रहा।

Share This Article