भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मैं लगातार जहां आंदोलन का दौरा देखा जाता था। वही छात्रों को होने वाली परेशानियों को दूर करने को लेकर कुलपति प्रोफेसर डॉ जवाहरलाल के द्वारा जुलाई माह से सप्ताह के हर एक शनिवार को छात्र दरबार लगाने का निर्णय लिया गया। जो लगातार जारी है। छात्र दरबार में जहां परीक्षा विभाग से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जाता है।वही छात्रों को डिग्री भी हाथों-हाथ दी जा रही है। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है। वही कुलपति का भी कहना है कि यह व्यवस्था उनके रहते आगे भी रहेगी। जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी ना हो। वही इस दौरान छात्र व छात्राओं ने कहा कि पहले अगर यह व्यवस्था चालू रहती तो, हम लोगों को इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती कुछ छात्र लगातार अपने सर्टिफिकेट को लेकर लगातार विश्वविद्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके थे ।और कुलपति के द्वारा छात्र दरबार के दौरान मिल रहे हैं। प्रमाण पत्र को लेकर छात्राओं छात्राओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।