BREAKING- इलाज के दौरान निलेश मुखिया की मौत, अपराधियों ने सीने में दागे थी गोलियां

Patna Desk

NEWSPR DESK- बीते 31 जुलाई को वार्ड 22 B के पार्षद पति नीलेश मुखिया को गोली मारने मामले में घायल नीलेश मुखिया की दिल्ली अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हुई है लगभग 22 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे घायल नीलेश मुखिया ने बुधवार को अंतिम सांस ली है

 

दीघा थाना अंतर्गत कुर्जी मोड़ के पास बीते दिन गोलीबारी में निलेश मुखिया बुरी तरह घायल हो गए थे इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भी ले जाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को अंतिम सांस से उन्होंने ली आपको बता दे की अपराधी करीब एक महीना पहले से ही रेकी कर रहे थे।

 

रेकी करने के बाद 20 सड़क पर चार की संख्या में अपराधी पहुंचते हैं और तावड़ तोड़ गोली चलाने लगते हैं इस दौरान निलेश मुखिया के सीने में 7 गोली मारी जाती है जिसके बाद पुलिस महकमे में हर काम पर मर जाती है पुलिस अपराधी तक पहुंचाने के लिए सीट का गठन करते हैं ।

 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जाती है पटना के आसपास इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जाती है छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता मिलती है जिसमें अपराधियों की गिरफ्तारी होती है

Share This Article