अररिया पत्रकार हत्याकांड को लेकर कैमूर के पत्रकार संगठन ने निकाला आक्रोश मार्च डीएम एसपी को ज्ञापन।

Patna Desk

 

अररिया के रहने वाले पत्रकार विमल यादव हत्याकांड के विरोध में कैमूर के पत्रकारों ने आक्रोश मार्च निकाल विरोध जताया। गौरतलब हो कि 18 अगस्त को पत्रकार विमल यादव को अपने घर से बाहर बुलाकर अपराधियों ने उन्हें सरेआम गोली मार दी थी। इस घटना को लेकर बिहार के पत्रकार संगठनों में काफी आक्रोश है।इस हत्याकांड के विरोध में प्रकाश संगठन आक्रोश मार्च निकालकर सरकार से पत्रकारों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। कैमूर में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट संघ के पत्रकारों ने भभुआ शहर के एकता चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल आक्रोश मार्च निकालकर पत्रकार विमल यादव के हत्यारे को स्पीड ट्रायल चल कर फांसी की सजा एवं उनके पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की है।एनयूजे बिहार कैमूर के जिलाध्यक्ष पत्रकार उदय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के अररिया जिले के पत्रकार विमल यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। उन्हें न्याय दिलाने के लिए कैमूर के पत्रकार घटना के खिलाफ विरोध मार्च किया जिसके माध्यम से हम सरकार के समक्ष विभिन्न मांग भी किए हैं। शहर के एकता चौक से जिला समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकालने के बाद कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा को ज्ञापन सोपा गया है।इस मौके पर बागेश्वरी द्विवेदी, विकास कुमार,श्रीकांत पांडेय,मुकुल जयसवाल,रंजन त्रिगुण,इंद्रदेव सिंह,मनीष पांडेय,राजेश लहरी,अभिनव सिंह,सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share This Article