NEWSPR DESK- ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा कर्मचारी संघ के आह्वान पर गुरुवार को शहर के सभी ऑटो मलिक व चालकों ने ऑटो का परिचालन बंद कर जिला समाहरणालय पहुंचकर अपनी मांगो को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर के कई चौक चौराहों पर जाम की स्थिति बन गई थी.
बता दें की शहरी इलाके में जिला प्रशासन ने डीजल ईंधन वाली ऑटो रिक्शा के परिचालन को बंद करने का निर्देश जारी जारी किया इससे ऑटो रिक्शा मालिकों में काफी आक्रोश है ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ लगातार प्रशासन के प्रस्ताव का विरोध कर रही है ।
उनका कहना है कि सभी ऑटो लॉन पर है अगर ऑटो का परिचालन बंद हो गया तो ऑटो रिक्शा का लोन चुकता कैसे होगा इसके अलावा वह ऑटो रिक्शा कहां चलाएंगे, साथ ही कहा की अगर प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन के लिए ऑटो रिक्शा बंद कर देंगे।