रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिला का ईलाज नहीं होने पर नबजात शिशु की हुई मौत।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में एनएम की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला के नबजात शिशु की हुई मौत | परिजनों ने मुआबजा को लेकर किया हंगामा| वही गर्भवती महिला शबनम खातुन की माँ सलीना बैगम ने बताया कि गुरुवार को देररात रेफरल अस्पताल पहुंचने पर मेरी बेटी सलीना बैगम जो गर्भवती थी| इसके लिए एनएम को कहने पर कोई व दवा नहीं देने पर पेंट में बल का प्रयोग करते हुए नबजात शिशु को निकासी करने पर फेंक दिया गया| जिससे नबजात शिशु की मौत मौके पर ही हो गई| वही परिजनों ने मुआबजा की मांग को लेकर रेफरल अस्पताल में जमकर किया हंगामा| रेफरल अस्पताल में गरीब परिवारों का ईलाज सही नहीं होने पर यह घटना सामने आ रही है| ऐसे में बिहार सरकार एंव जिला पदाधिकारी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है| जिससे गरीब परिवारों का ईलाज सही समय पर हो सके कि बात शहर वासीयों द्वारा कही जा रही है| और अकसर रेफरल अस्पताल में गरीब परिवारों का ईलाज सही से नहीं होने की भी बात शहर वासीयों के द्वारा कही जा रही है| वही रेफरल अस्पताल के प्रभारी कुंदन भाई पटेल ने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं है| गर्भवती महिला के नबजात शिशु की मौत पेंट में ही हो गई थी| घटना की जानकारी सर जांच कर ली गई है जो परिजनों में समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है|

Share This Article