कैमूर के वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में लकडी को बरामद किया है। दरअसल, कैमूर के डीएफओ चंचल प्रकाशम को गुप्त सूचना मिली कि मोहनिया महाराणा प्रताप कॉलेज परिसर में भारी मात्रा में लकडी का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के डीएफओ एक्टिव हो गये। जिसके बाद डीएफओ ने वन विभाग के रेंजर सहित सिपाही को मौके पर भेजा। वही टीम एमपी कालेज परिसर में पहुंची। जहां टीम ने ट्रैक्टर पर लोड कर जा रहे एक ट्रैक्टर लकड़ी के साथ भारी मात्रा में कॉलेज परिसर से लकड़ी को बरामद किया है। इस दौरान जब टीम ने लकडी के संबंध में पूछताछ की तो बताया गया कि कुछ लकडियां मोहनिया में चिरान मशीन पर चिरने के लिए भेजा गया है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और लकड़ी को जब्त किया। इसकी जानकारी देते हुए डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि वन विभाग की टीम ने उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। टीम को सूचना मिली कि एमपी कॉलेज परिसर से ट्रैक्टर पर लोड और परिसर में लकड़ी रखा गया है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और लकडी को तत्काल जप्त किया। वहीं इसके बाद टाल मशीन से भी लकडी बरामद किया गया है। इस दौरान जब टाल संचालक से पूछा गया तो टाल संचालक का कहना था कि लकडियां सरकारी है और इसका कागज लेकर आ रहा हूं। डीएफओ ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच किया जा रहा है। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।