पूरे देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस कोरोना काल में आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरस की रोकथाम को लेकर घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग अलग-अलग चरणों में है। हर भारतीय तक कम समय में वैक्सीन पहुंचाने की पूरी तैयारी है.
माना जा रहा था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से मोदी वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे लेकर स्थिति साफ कर दी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन कब तैयार होगी, यह बड़ा सवाल है. देश के हमारे वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों की तरह जी-जान से जुटे हुए हैं। वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत में एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में हैं। जब वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी तो बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन होगा। इसकी तैयारियां पूरी हैं.
हर भारतीय तक वैक्सीन कम से कम समय में कैसे पहुंचे, इसका खाका भी तैयार है’ भारत में इन तीन वैक्सीन पर काम हो रहा
1. कोवैक्सिन भारत बायोटेक और आईएमआर
2. ZyCoV-D जायडस कैडिला
3. कोविडशील्ड (AZD 1222) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका
इसके साथ ही साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी देश की जनता धर्य और संयम रखें, अभी काफी कठिन घड़ी है. सभी की एक जुटता बेहद जरुरी है.