रक्षा बंधन में खरीदारी करने वाले हो जाए सावधान : बाजारों में नकली खाद सामग्री पुलिस ने किया बरामद।

Patna Desk

 

 

मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नकली पनीर, खोअ और पेड़ा बरामद किया है। मौके से कारोबारी फरार हो गया। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच कर खाद्य सामग्री की जांच में जुट गई है। मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के समीप की बताई गई है. बताया गया की अहियापुर थाना को सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए बस को अपने कब्जे में ले कर विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के दौरान बस से 1250 किलो पनीर और 450 किलो पेड़ा और खोआ बरामद किया गया। उसके बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को मामले की जानकारी दी गई। आनन फानन में टीम मौके पर पहुंची। जब्त खाद्य सामग्री की जांच की। जांच के दौरान नकली होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया.

पूरे मामले पर फूड सेफ्टी ऑफिसर सुदामा चौधरी ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय से मुझे सूचना दी गई कि बैरिया बस स्टैंड में नकली पनीर की खेप पकड़ी गई है। जिसके बाद मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब से जब जांच की गई, तो नकली पाया गया है। सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा रहा है.

Share This Article