आरा में वार्मोरा मार्बल दुकान पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग।

Patna Desk

 

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित वार्मोरा मार्बल दुकान पर बुधवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने आंधधुन फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान दुकान के आगे लगा ग्लास पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान में बैठे दुकानदार व अन्य लोगों ने काउंटर के नीचे एवं दुकान के अंदर जाकर अपनी जान बचाई। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की हताहत नहीं हो पाई और दुकान बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए। सरेशाम फायरिंग की इस वारदात के बाद आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे। घटना के बाद सैकड़ों संख्या में दुकान के बाहर लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। वही घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा भी बरामद किया है। फायरिंग की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हथियारबंद बदमाशों द्वारा पांच से छह राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है। इधर दुकान के मालिक विकास कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम जब वह अपने मार्बल दुकान पर बैठे हुए थे। तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी की। इसके बाद बाइक पर पीछे पीला टी-शर्ट पहनकर बैठा हथियारबंद बदमाश बाइक से उतरकर आया और अंधाधुन फायरिंग कर दी। उनके द्वारा करीब पांच-छह राउंड फायरिंग की गई है। जिसमें दुकान के बाहर लगा ग्लास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हम लोगों डरकर काउंटर के नीचे एवं दुकान अंदर जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वही दूसरी ओर दुकान के मालिक विजय कुमार ने अपने किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान करने एवं उनकी गिरफ्तारी को लेकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद वीडियो को खंगाल रही है। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेतरिया गांव निवासी दिग्विजय सिंह अपने घर से बाइक पर सवार होकर जीरो माइल की तरफ आ रहे थे। तभी बीच रास्ते में ही दो बाइक की आपसी भिड़ंत में कुछ लोग झगड़ रहे थे। उसी बीच उन्होंने कुछ कह दिया। जिसको लेकर एक बाइक पर सवार दो लोग उनसे ही उलझ गए। लेकिन उस समय बात खत्म हो गई थी। इसके बाद वह वहां से जीरो माइल बाजार पहुंचे और मार्बल दुकान पर बैठ गए। उसी बीच बाइक सवार हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और मार्बल दुकान पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। हालाकि बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों द्वारा मार्बल दुकान पर फायरिंग क्यों की गई। इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपनी स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वही इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी-अभी कुछ देर पहले जीरो माइल के पास एक टाइल्स की बड़ी दुकान है और उस दुकान पर बाइक सवार दो लड़के आये और उसमें से एक लड़का दुकान के ऊपर दो-तीन राउंड हवाई फायरिंग करके तेतरिया मोड की तरफ भाग गया। सीसीटीवी फुटेज में लड़के का फोटो आ गया है। हम लोग सत्यापित कर रहे हैं। जल्दी पुलिस उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी।

Share This Article