सावन मास में नागपंचमी के बाद पूर्णिमा तक महाबीर झंडा का निकला जुलुस।

Patna Desk

 

सावन के पूर्णिमा के मौके पर पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी जिले में हो रहे महाबीर झंडे में पहुच कर बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र राम ने लोगो के बिच जमकर कर्तब दिखाते हुए लाठी और तलवार भांजा ।

राजेंद्र राम के इस कर्तब को देखने के लिए इलाके भर से काफी संख्या में लोग पहुचे थे ।

आपको बतादें की सावन मास में नागपंचमी के बाद पूर्णिमा तक जगह जगह महाबीर झंडा का जुलुस निकाला जाता है और लोग लाठी भांज कर कर्तब दिखते हैं । इस कर्तब दिखाने के पीछे का मकसद होता है कि वे अपने आत्म सुरक्षा लाठी तलवार। के बल कर सकते हैं ।

इसी को लेकर सावन के पूर्णिमा के मौके पर पूर्व विधायक व् अनिसुचित जाती आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र राम आज अपने विधानसभा क्षेत्र हरिसिद्धि के विधान सभा क्षेत्र के तुरकौलिया गांधी घाट पहुचे ,क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर हो रहे महाबीर झंडा में लाठी और तलवार भांज कर जमकर कर्तब दिखाया । जिसे देखने के लिये काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे ।

साथ ही आपको बतादें की हर वर्ष राजेंद्र राम इस कार्यक्रम में शामिल होते है। और अपना पुरजोर कर्तब दिखाते हैं ।

Share This Article