पूर्व राज्यपाल के साथ-साथ एक आईपीएस रह चुके निखिल कुमार ने आज औरंगाबाद के एसडीपीओ को प्रोटोकॉल की जमकर क्लास लगा दी जो फिलहाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।दरअसल शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं के संबंध में बात करने के लिए पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार एसडीपीओ से बात करना चाहते थे।उन्होंने कई बार एसडी पीआईओ को फोन लगाया मगर एसडीपीओ ने उनका फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।ऐसे में पूर्व राज्यपाल ने खुद ही एसडीपीओ के आवास जाकर मुलाकात करने की सोची और पैदल चलकर ही उनके आवास पहुंच गए।हद तो तब हो गई जब आवास पहुंचकर गेट से उन्होंने मिलने का संदेश भिजवाया तो जो जवाब आया वह बड़ा ही चौंकाने वाला था।एसडीपीओ ने आवास पर उनसे मिलने से मना कर दिया और कहा कि मिलना है तो ऑफिस आकर मिलें।बस फिर क्या था,पूर्व राज्यपाल बिफर पड़े तब जाकर एसडीपीओ उनसे मिलने अपने आवास से बाहर निकलीं।एसडीपीओ ने मिलते ही पूर्व राज्यपाल से कहा कि वह आवास पर किसी से नहीं मिलती।इतना सुनते ही पूर्व राज्यपाल जो दिल्ली के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं,उन्होंने प्रोटोकॉल को लेकर एसडीपीओ की जमकर क्लास लगा दी और पर्सनल लाइफ से लेकर पब्लिक लाइफ तक की प्रोटोकॉल के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।साथ ही पूछा कि चोरी की घटनाओं पर उन्होंने जो एक्शन लिया उसका रिजल्ट क्या आया?उन्होंने एसडीपीओ को अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण पाने का निर्देश दिया साथ ही सही तरीके से पुलिसिंग करने की बात कही।इस बीच एसडीपीओ उनकी बातों को एक ट्रेनी की तरह सुनती रहीं और बीच बीच में भले ही पुलिस का पक्ष रखती रही।