अगर यूं कहा जाए की कैमूर जिला घोटाले का हब जिला बनता जा रहा है तो कोई गलत नहीं। अभी भभुआ नगर पालिका घोटाले का पूरी जांच भी नहीं हो पायी है कि दूसरा शौचालय घोटाला का पोल खुल गया है। जी हां आपने सही सुना 254 फर्जी लाभुकों के नाम पर शौचालय की प्रोत्साहन राशि के गबन मामले भभुआ बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल समेत पांच लोगों पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। यह आदेश कैमूर जिले के डीएम सावन कुमार ने दिया है। कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड में 254 फर्जी लाभुकों के नाम पर शौचालय की प्रोत्साहन राशि का 30 लाख 48000 रुपया गबन मामले में चार कर्मियों पर भभुआ थाने में प्राथमिक की दर्ज करने वाले बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल खुद दोसी पाये गये। यह खुलासा डीएम द्वारा पांच सदस्य टीम से कराए गए जांच में हुआ है। जिसके बाद डीएम सावन कुमार ने शौचालय के प्रोत्साहन राशि का 30 लाख रुपया गबन के मामले में बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल सहित पांच लोगों को जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आदेश दिया है। कैमूर जिला पदाधिकारी ने पांच लोगों में भभुआ बीडीओ भभुआ एसडीएम को प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया है। इसके अलावे अन्य कर्मी जो दोसी पाये गये उनमें नीतीश कुमार एवं पवन कुमार चौबे, प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार राम की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावे तत्कालीन जिला समन्वयक हेमंत प्रसाद के ऊपर कार्रवाई करने के लिए विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। बता दें कि जिनके नाम पर शौचायल के प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है वे गांव में मौजूद ही नहीं है और शौचालय के प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया गया है।