राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय कैमूर में मंगलवार को को शिक्षण दिवस के अवसर पर ई-यांत्रा लैब का शुभारम्भ हुआ। कैमूर जिला के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शिक्षण दिवस के अवसर पर आईआईटी बॉम्बे के ई-यात्रा लैब सेटअप इनटेटिव के सहयोग से ई-यात्रा लैब की स्थापना की गई। ई-यात्रा लैब एक ईम्बेडेड सिस्टम एंड रोबोटिस लैब है जोकि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू आईसीटी द्वारा वित्त पोषित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य डॉ सुधीर वाई कुमार ने लैब के स्थापना पर हर्ष व्यक्त करते हुए लैब इनिशिएटिव से जुड़े सभी छात्र/छात्राओं की सराहना की एवं भविष्य में बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने ई-यात्रा लैब के शिक्षक जतिन सिंह गौतम, नीतीश श्रीवास्तव एवं श्री ऋषि निगम को बधाई दी ।