मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने गरीब बस्ती के बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया।

Patna Desk

 

मोतिहारी महात्मा गांधी, केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर शिक्षा का अलग जगाने का बीड़ा उठाये है। इसी के तहत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गरीब बस्ती में जाकर वैसे बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने में जुटे हैं जो आज तक कलम कॉपी और किताब देख पाये है शहर के बरियारपुर स्थित दलित बस्ती के बच्चों के बीच कॉलेज के प्रोफेसर अपनी कमाई से पैसा निकाल कर कलम कॉपी किताब के साथ ही महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण उन्हें स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। जिन बस्तियों में रहने वाले बच्चे अभी तक क ख ग घ तक नहीं पढ़ पाए हैं उन्हें पढ़ने पढाने का बीड़ा इन लोगों ने उठाया है। जिसकी सराहना गरीब बच्चों के अभिभावक भी खुलकर कर रहे हैं। सरकार शिक्षा का अलग जगाने के लिए कई तरह के प्रयासों में जुटी है बावजूद आज भी काफी संख्या में बच्चे शिक्षा एवं स्कूल से वंचित है ऐसे बच्चों के बीच महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसरो की पहल निश्चित तौर पर, गरीब नौनिहालों के लिए बेहतर साबित होगी।

Share This Article