नौ सितंबर को भभुआ व मोहनिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित होगा लोक अदालत।

Patna Desk

 

 

नौ सितंबर को भभुआ व मोहनिया के कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत सुलहनीय फौजदारी, सिविल, बैंक लोन, मनी सूट, भू अधिग्रहण, मजदूरी अधिनियम, माप-तौल, खनन, वाहन दुर्घटना क्लेम, बिजली, परिवार न्यायालय, राजस्व आदि से संबंधित वाद संबंधित मामलों के पक्षकारों के सहमति से आपसी सुलह के आधार पर तत्काल मौके पर निबटाये जायेंगे। बता दें कि आज यानी नौ सितंबर शनिवार को व्यवहार न्यायालय भभुआ व अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय मोहनिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

सितंबर को भभुआ व मोहनिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित होगा लोक अदालत

 

नौ सितंबर को भभुआ व मोहनिया के कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत सुलहनीय फौजदारी, सिविल, बैंक लोन, मनी सूट, भू अधिग्रहण, मजदूरी अधिनियम, माप-तौल, खनन, वाहन दुर्घटना क्लेम, बिजली, परिवार न्यायालय, राजस्व आदि से संबंधित वाद संबंधित मामलों के पक्षकारों के सहमति से आपसी सुलह के आधार पर तत्काल मौके पर निबटाये जायेंगे। बता दें कि आज यानी नौ सितंबर शनिवार को व्यवहार न्यायालय भभुआ व अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय मोहनिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

Share This Article