भागलपुर, कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के सौजन्य से दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन नवनिर्मित अत्य आधुनिक टाउन हॉल भागलपुर में आयोजित किया गया, जिसका आज विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं भागलपुर के कई वरीय पदाधिकारीयों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया, यह कार्यक्रम 12 सितंबर और 13 सितंबर को आयोजित की जा रही है ,युवा उत्सव में समूह गान समूह लोक नृत्य एकांकी नाटक शास्त्री गायन शास्त्रीय वादन हारमोनियम वादन वक्तृता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इसके अतिरिक्त अन्य विधाओं के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु लोक गाथा गायन लोकगीत( एकल) सुगम संगीत( एकल)वायलिन वादन सारंगी वादन सरोद वादन शहनाई वादन पखावज ध्रुपद धमार आदि की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है, गौरतलब हो कि सभी विधा के प्रतियोगिता में 15 से 35 वर्ष आयु के युवा ही इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, युवा महोत्सव के नियम अनुसार जो प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे वही प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता हेतु भागलपुर से भेजे जाएंगे इस को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम है इसमें 15 वर्ष से 35 वर्ष के युवा कोई भी निशुल्क जाकर अपना कल का प्रदर्शन कर सकते हैं जिसे चयनित होने पर राज्य स्तर पर भागलपुर का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाएगा वहीं उन्होंने नवनिर्मित टाउन हॉल को और भी विस्तार करने की बात कही जिससे भागलपुर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर अपने जिला राज्य और देश का नाम आगे बढ़ा सके वहीं उन्होंने कहा दर्शकों की संख्या कम है लेकिन यह एक प्रतियोगिता है जिसमें कलाकार और कला प्रेमी आ रहे हैं और कला का प्रदर्शन देख रहे हैं और अपनी प्रस्तुति भी दे रहे हैं।