AICWF के देशव्यापी आह्वान पर मजदूर अधिकारों पर बढ़ते हमले के खिलाफ उपश्रमायुक्त के समक्ष मजदूरों का धरना-प्रदर्शन।

Patna Desk

 

भागलपुर में आज ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर फेडरेशन ने उपश्रमआयुक्त के सामने अपनी मांगों को लेकर बेहतर मजदूरी नियमित काम सामाजिक सुरक्षा हक और सम्मान मजदूर वर्ग पर बढ़ते कॉर्पोरेट फासीवाद हमले को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया , गौरतलब हो की ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर फेडरेशन मजदूरों का एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है आज एआईसीडब्लूएफ ने देशव्यापी आहवान किया है देश के हर जिला मुख्यालय में आज अपनी मांगों को लेकर और केंद्र की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, इस बाबत आज भागलपुर में भी एकदिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों प्रदर्शन कर रहे एआईडीएसओ के कार्यकर्ताओं ने अपने मौलिक अधिकार मजदूरी में वृद्धि योजना की पर्याप्त जानकारी होना जानकार कंप्यूटर ऑपरेटर आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया साथ ही केंद्र में मोदी सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है वह मजदूरों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती वहीं उन्होंने कहा केंद्र की सरकार की उदासीनता साफ तौर पर मजदूरों पर दिखाई देती है यह तानाशाही अब नहीं चलने वाली प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज मजदूर की यह स्थिति हो गई है कि मजदूर को अपने अधिकार के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है यह काफी शर्मनाक है वहीं प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि मजदूर अधिकारों पर हमला बंद करने सामाजिक सुरक्षा के अधिकार पर हनन करने बेरोजगारी को रोजगार देने का काम हो श्रम का मूल्य घटाया जा रहा है उसे बढ़ाया जाए आदि विषयों को लेकर प्रदर्शन किया वहीं उन लोगों का कहना हुआ कि पहले केंद्र सरकार तो मजदूर को परेशान कर ही रही थी अब राज्य सरकार भी इसी नक्शे कदम पर चल रही है जिसका हमलोग विरोध करते हैं। यह जानकारी बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने दी।

Share This Article