7 लोगो पर काले हिरण की हत्या तथा तस्करी मामले में संलिप्तता की हो रही है जांच।

Patna Desk

 

 

देश में जाने-माने सुपरस्टार व फिल्म अभिनेता सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था जिसे लेकर उनकी खूब फजीहत भी हुई थी दरअसल सन 1998 में जोधपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार सलमान खान सहित उनके स्टार सैफ अली खान तब्बू और सोनाली बेंद्रे पर काले हिरण की हत्या के मामले को लेकर कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था ।

ऐसा ही मामला बिहार के रोहतास से जुड़ा है जहां एक थानेदार पर काले हिरण की हत्या व तस्करी के मामले को लेकर वन विभाग की टीम ने थानेदार समेत कुल 7 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया है इसके बाद से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है।

वही इस मामले को लेकर शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने भी तेवर कड़े कर लिए हैं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो भी मामले में दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बता दे की चेनारी के थानाध्यक्ष पर वन विभाग के द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें थानाध्यक्ष पर काला हिरण की हत्या एवं तस्करों से साठगांठ का गंभीर आरोप है।

बता दे कि 17 सितंबर से ही यह मामला सुर्खियों में है चुकी रोहतास के एसपी के द्वारा इस मामले में बताया गया कि थानाध्यक्ष पर जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसकी विभागीय जानकारी उन तक नहीं पहुंची है जबकि डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि उन्होंने रोहतास के एसपी को पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी पाए जाने पर चेनारी के थानाध्यक्ष एवं अन्य पर विधिसम्मत कार्रवाई करें।

मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है चेनारी के थानाध्यक्ष शंभू कुमार पर काले हिरण की हत्या तथा तस्करी मामले में संलिप्तता की जांच रोहतास के एसपी विनीत कुमार के माध्यम से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article