बाजिदपुर में अधिकांश उपभोक्ताओ को नही मिल रहा है खाद्यान्न,पीडीएस बिक्रेता की मनमानी से परेशान हैं उपभोक्ता

PR Desk
By PR Desk

सुजीत सिन्हा

शेखपुरा। राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल मे जन वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीब एवम दिहाड़ी मजदूर को सस्ते दाम में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए सभी पीडीएस बिक्रेताओं को अनाज उपलब्ध कराया गया है, लेकिन शेखपुरा जिले के बाजितपुर पंचायत में गरीबो को खाद्यान्न नही मिल रहा है।

लाभार्थियों का आरोप है कि सादे कागज पर अंगूठे का निशान ले लिया जा रहा है और चावल-गेंहूँ नही दिया जा रहा है। तीन दिनों से पीडीएस बिक्रेता बुला रहे हैं लेकिन दुकान नही खोला जा रहा है। वही कुछ लाभार्थी का शिकायत है कि राशनकार्ड में छह लोगों का नाम दर्ज है। लेकिन दो लोगो के नाम से ही अनाज दिया जा रहा है। गौरतलब है कि जन वितरण बिक्रेता द्वारा न तो दुकान में बोर्ड लगाया गया है न ही कोई खाता बही है। मनमाने तरीके से खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने में असमर्थता व्यक्त किया।

Share This Article