मासिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन, 12 बच्चों को किया गया सम्मानित।

Patna Desk

 

 

रविवार को कैमुर जिले के भभुआ शहर के जिला शिक्षा कार्यालय के पास टीचर्स ऑफ बिहार बालमन पत्रिका द्वारा मासिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान राखी निर्माण में तीन वर्गों में कुल 12 विद्यार्थियो को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन बालमन पत्रिका के प्रधान संपादक धीरज कुमार कुमार किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बालमन लेखन समूह की लीडर शिक्षिका खुश्बू कुमारी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुघरा,स्वाति सिंह शिक्षिका एनपीएस भेरि,चांद बबिता देवी शिक्षिका उर्दू प्राथमिक विद्यालय अखलासपुर,सुनीता कुमारी एनपीएस हसनपुरा भभुआके द्वारा फीता काट कर सह दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद टीचर्स ऑफ बिहार बालमन के प्रधान संपादक धीरज कुमार और बालमन चांद के प्रधान संपादक प्रमोद कुमार निराला के साथ सभी ने अपना परिचय देते हुए इस कार्यक्रम की खूब तारीफ की गई। सभी बच्चो ने अपने द्वारा बनाए राखी को प्रदर्शित करते हुए अपनी राखी की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन विजेता विद्यार्थी को टेबल लैंप,दूसरे स्थान पर चार विजेता को दीवार घड़ी तथा तृतीय स्थान पर विजेता पांच विद्यार्थी को कलर सेट देकर सम्मानित सह प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर आए अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम पर बधाई देते हुए बालमन की खूब सराहना की गई।

कार्यक्रम में वर्ग 1 से 5 तक में विजेता प्रथम  शिवानी कुमारी, वर्ग 4, यूएमएस अर्रा मोहनिया, द्वितीय नुजहत जहां उर्दू प्राथमिक विद्यालय अखलासपुर ,भभुआ और निधि कुमारी यूएमएस दुघरा, भभुआ, तृतीय अतीश कुमार एनपीएस भेरी, चांद और आदित्री कुमारी खझरा, मोहनिया शामिल है। इसी तरह वर्ग  6 से 8 तक में विजेता प्रथम अंशिका कुमार मध्य विद्यालय पाढ़ी , द्वितीय अनीशा कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्रा , मोहनियां, तृतीय अमन कुमार यूएचएस सलथुआ,कुदरा औ शिव प्रकाश धोबहा, चांदका नाम शामिल है। वहीं वर्ग 9 से 12 में विजेता में प्रथम रविना खातून यूएचएस कोटा, नुआंव, द्वितीय लोकेश कुमार हरदासपुर, कुदरा, तृतीय करिश्मा कुमारी यूएचएस छांव,दुर्गावतीका नाम शामिल है।

Share This Article