कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें योजनाओं की जानकारी होना जरूरी :डीएम।

Patna Desk

 

जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के नेतृत्व में दुर्गावती प्रखंड के सावठ पंचायत में जनसंवाद बैठक का आयोजन किया गया।जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जनों के साथ स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधियों उपस्थित हुए।जिलाधिकारी के द्वारा स्वयं एवं उपस्थित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को सुलभ कराई गई, उनकी प्रतिक्रियाएं एवं फीडबैक भी प्राप्त किए गए।स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी प्राप्त किए गए।जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित आम-आवाम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स- समय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना साथ ही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना तथा उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना भी अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है। जिलाधिकारी स्वयं महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को दी।जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा पौधारोपण भी किया गया।उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से आम जनों को एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी सरकार के महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा पोस्टर/ बैनर भी लगाया गया था एवं संबंधित विभाग द्वारा योजनाओं के जानकारी से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया गया।विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कुछ लाभार्थी द्वारा भी अपना अनुभव साझा किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जन संपर्क अधिकारी , जिला परिवहन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।अगला जनसंवाद बैठक रामगढ़ प्रखंड के देवहलिया पंचायत में दिनांक 03/10/2023 (मंगलवार) को किया जाएगा।

Share This Article