हाई मास्क के लाइट से जगमग हुआ मेला क्षेत्र, पितृपक्ष मेले में पोल माउंटेड एलइडी लाइट और तिरंगा लाइट ने बढ़ाया आकर्षण।

Patna Desk

 

गया नगर निगम ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र को इस वर्ष आकर्षक पोल माउंटेड एलइडी लाइट और तिरंगा लाइट से आकर्षक बनाया गया है. इससे मेला क्षेत्र का आकर्षण बढ़ गया है. नगर निगम के द्वारा इस बार इस तरह की लाइट की व्यवस्था पहली बार की गई है. वही बुधवार की शाम नगर निगम के मेयर वीरेंद्र पासवान उर्फ गणेश पासवान, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित हाई मास्क, सीतापथ पर लगाए गए पोल माउंटेड एलइडी लाइट और तिरंगा लाइट का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने निगम के कर्यों काफी सराहना की है।

मेयर ने कहा कि निगम के द्वारा पहली बार सीता पथ पर आकर्षण लाइट लगाई गई है। इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र में दस हाई मास्क के रोशनी से जगमग किया गया है। उम्मीद है कि इसबार पितृपक्ष मेला में बाहर आए तीर्थयात्रियों काफी सुखद अनुभूति लेकर वापस लौटेंगे।

स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार पितृपक्ष में मेला क्षेत्र को काफी आकर्षक बनाया गया है। मेला क्षेत्र सहित कई प्रमुख स्थानों पर 20 जगहों पर हाई मास्क लगाए गए हैं। इसके अलावा पहली बार सीतापथ में पॉल माउंटेड एलइडी लाइटिंग से मेला क्षेत्र को सजा दिया गया है। साथ तिरंगा लाइट से आकर्षित बनाया गया है। जिसका उद्घाटन आज किया गया है इस तरह का लाइट लगाई जाने से पूरे क्षेत्र की रौनक बढ़ गई है।

मौके पर पार्षद दीपक चन्द्रवंशी, डिम्पल कुमार, रणधीर कुमार गौतम, मो. हसनैन अली, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

Share This Article